भारत की राष्ट्रपति सूरीनाम में; राष्ट्रपति संतोखी से मुलाक़ात की; प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की
राष्ट्रपति भवन : 05.06.2023
भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु सूरीनाम और सर्बिया की अपनी राजकीय यात्रा के पहले चरण में कल 4 जून, 2023 को पारामारिबो, सूरीनाम पहुंचीं। सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी ने जोहान एडोल्फ पेंगेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका स्वागत किया।
आज 5 जून, 2023 को राष्ट्रपति ने अपने समकक्ष, राष्ट्रपति संतोखी से मिलने के लिए पारामारिबो में प्रेजीडेंशियल पैलेस की यात्रा के साथ अपने कार्यक्रमों की शुरुआत की। चर्चा के दौरान, राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति संतोखी को गर्मजोशी से आतिथ्य करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि सूरीनाम में हिंदी व्यापक रूप से बोली जाती है जो उन्हें मातृभूमि की याद दिलाती है।
इसके बाद, राष्ट्रपति ने दोनों पक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता का नेतृत्व किया। इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि जब सूरीनाम में भारतीयों के आगमन की 150वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है ऐसे समय में वह भारत के राष्ट्रपति के रूप में अपनी पहली राजकीय यात्रा पर सूरीनाम में आकर प्रसन्न हैं, ।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की तरह, सूरीनाम भी एक विविधताभरा देश है जहां विभिन्न जातियों, भाषाओं और धर्मों के लोग शांति और सद्भाव से रहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत- सूरीनाम के गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों पर बहुआयामी और आधुनिक साझेदारी की नींव टिकी है।
राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार क्षमता से काफी कम है। उन्होंने कहा कि पारस्परिक लाभ के लिए द्विपक्षीय व्यापार का विस्तार करने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यात्रा के दौरान हस्ताक्षरित समझौतों से व्यापार और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि औषध-निर्माण, आयुर्वेद, कृषि और रक्षा जैसे क्षेत्रों में और सहयोग की गुंजाइश है।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत आवश्यकता आधार पर तकनीकी सहयोग बढ़ाने और सूरीनाम के मानव संसाधनों के क्षमता निर्माण तथा कौशल विकास में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत त्वरित प्रभाव परियोजनाओं और एसएमई को बढ़ावा देकर सूरीनाम के सामाजिक-आर्थिक विकास में भागीदार बनने के लिए तैयार है। उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई कि बाढ़ पूर्व चेतावनी प्रणाली के लिए भारत-यूएनडीपी फंड के तहत सूरीनाम द्वारा प्रस्तुत परियोजना को मंजूरी दे दी गई है।
प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद, राष्ट्रपति ने सूरीनाम के राष्ट्रपति को भारत की दवाएं सौंपी। इस अवसर पर निम्नलिखित समझौता ज्ञापनों/कार्य योजना पर भी हस्ताक्षर किए गए:
I. चिकित्सा उत्पादों के विनियमन के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत के केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और सूरीनाम के स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन।
II. भारतीय फार्माकोपिया को मान्यता देने के लिए भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय और सूरीनाम के बीच समझौता ज्ञापन।
III. वर्ष 2023-27 की अवधि हेतु कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों में संयुक्त कार्य योजना।
इसके बाद, राष्ट्रपति ने 'मैरिनेट्रैप' का दौरा किया, जहां उन्होंने लाला रूख से आए पहले भारतीयों के आगमन का सिमुलेशन और स्वागत कार्यक्रम देखा। इसके बाद, उन्होंने इंडिपेंडेंस स्क्वायर में सिमुलेटिड गांव का उद्घाटन किया।
शाम को, राष्ट्रपति पारामारिबो में इंडिपेंडेंस स्क्वायर में सूरीनाम में भारतीयों के आगमन की 150वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित एक सांस्कृतिक उत्सव में भाग लेंगी और सभा को संबोधित करेंगी।