मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की
राष्ट्रपति भवन : 16.09.2025
मॉरीशस गणराज्य के प्रधानमंत्री डॉ. माननीय नवीनचंद्र रामगुलाम ने आज 16 सितंबर, 2025 को राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। इस भेंट के साथ ही प्रधानमंत्री रामगुलाम की 9 से 16 सितंबर तक की भारत की राजकीय यात्रा का समापन हुआ। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने मुंबई, वाराणसी, अयोध्या और तिरुपति का दौरा किया।
राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री रामगुलाम और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की 'नेबर फर्स्ट' नीति, 'महासागर विजन' और ग्लोबल साउथ के प्रति भारत की प्रतिबद्धता में मॉरीशस का विशेष स्थान है।
राष्ट्रपति को यह जानकर प्रसन्नता हुई कि भारत और मॉरीशस के बीच हर क्षेत्र में साझेदारी और सहयोग लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे संबंधों का विस्तार 'उन्नत रणनीतिक साझेदारी' स्तर तक हो गया है।
राष्ट्रपति ने प्रसन्नता व्यक्त की कि भारत, मॉरीशस सरकार के विकासात्मक कार्यक्रमों का सहयोग कर रहा है और उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नए विशेष आर्थिक पैकेज से मॉरीशस सरकार और वहाँ के लोगों की ज़रूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल, सड़क, पत्तन विकास, रक्षा सामान की खरीद और संयुक्त निगरानी जैसी परियोजनाओं से बुनियादी ढाँचा मज़बूत होगा और आने वाले वर्षों में इससे लोगों के जीवन-स्तर में सुधार होगा।
उन्होंने आगे कहा कि डिजिटल तकनीकों और अंतरिक्ष क्षेत्र सहित अन्य नए क्षेत्रों में भी द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार हो रहा है।
दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि दोनों देशों के बीच विशेष संबंध रहे हैं और हमारे संबंध साझा इतिहास, भाषा, संस्कृति और मूल्यों से जुड़े रहे हैं।
राष्ट्रपति ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री रामगुलाम का लम्बा नेतृत्व अनुभव है और इस अनुभव के आधार पर भारत-मॉरीशस के लम्बे समय से चले आ रहे द्विपक्षीय संबंध आने वाले समय में और गहरे होंगे।