मधुबनी और गोंड कला के कलाकारों ने राष्ट्रपति भवन में आवासीय कलाकार कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति से मुलाकात की
राष्ट्रपति भवन : 26.05.2025
कलाकारों के एक समूह ने आज 26 मई, 2025 को राष्ट्रपति भवन में आवासीय कलाकार कार्यक्रम के तहत भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। आवासीय कलाकार कार्यक्रम - कला उत्सव में भारत की पारंपरिक कलाओं को उनके मूल स्वरूप में प्रदर्शित किया जा रहा है। इस कला उत्सव ने भारत के उन लोक, आदिवासी और पारंपरिक कलाकारों को राष्ट्रपति भवन में एक मंच भी प्रदान किया है, जिन्होंने पीढ़ियों से कला के विविध रूपों को जीवित रखा है।
आवासीय कलाकार कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश की गोंड कला और बिहार की मधुबनी कला के कलाकार 20 से 27 मई, 2025 तक राष्ट्रपति भवन में प्रवास पर हैं। इन कलाकारों में-मधुबनी कलाकार-शांति देवी, अंबिका देवी, मनीषा झा, प्रीति कर्ण, रंजन पासवान, शांति देवी, उर्मीला देवी, श्रवण पासवान, कुमारी नलिनी शाह और मोती कर्ण तथा गोंड कलाकार- दुर्गाबाई व्याम, सुभाष व्याम, ननकुसिया श्याम, राम सिंह उर्वेती, दिलीप श्याम, चंपाकली, हीरामन उर्वेती और जपानी श्याम धुर्वे शामिल हैं।
राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में, कलाकारों द्वारा प्रवास के दौरान बनाई गई चित्रकारी देखीं। राष्ट्रपति ने भारत के महत्वपूर्ण पारंपरिक कला रूपों में उनके योगदान की प्रशंसा की और भविष्य में कला क्षेत्र में उनकी सफलता की कामना की।