इस शनिवार से चेंज ऑफ गार्ड समारोह 0900 बजे से 1000 बजे तक होगा
राष्ट्रपति भवन : 27.11.2024
इस शनिवार 30 नवंबर, 2024 से राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में ‘चेंज ऑफ गार्ड’समारोह शीतकालीन समय के अनुसार, अर्थात् सुबह 09:00 बजे से 10:00 बजे तक होगा। अधिक जानकारी https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ पर उपलब्ध है।