ईरान के विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

राष्ट्रपति भवन : 08.05.2025

ईरान के विदेश मंत्री महामहिम डॉ. अब्बास आराघ्ची ने आज 8 मई, 2025 को राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।

राष्ट्रपति भवन में डॉ. आराघ्ची का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी यह यात्रा विशेष अवसर पर हुई है जब दोनों देश राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और ईरान के संबंध हजारों वर्ष पुराने हैं। कला और संस्कृति के हर क्षेत्र में, चाहे वह भाषा और साहित्य का क्षेत्र हो अथवा संगीत और खान-पान का क्षेत्र हो, हम इनमें एक-दूसरे की विरासत की झलक देखते हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे द्विपक्षीय संबंध नियमित उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की मजबूत नींव पर आधारित हैं। 75 वर्षों में भारत और ईरान के संबंधों का विस्तार विविध क्षेत्रों में हुआ है - वह फिर सांस्कृतिक सहयोग हो, व्यापार और ऊर्जा साझेदारी हो या क्षेत्रीय और वैश्विक मंचों पर कार्यनीतिक समन्वय करना हो। दोनों देशों की दीर्घकालिक मित्रता तो रही ही है, साथ ही हमने क्षेत्रीय शांति और समृद्धि के लिए मिलकर कार्य भी किया है। उन्होंने चाबहार बंदरगाह की पूरी क्षमता का उपयोग करने के लिए दोनों पक्षों के बीच चल रहे सहयोग की सराहना की।

राष्ट्रपति ने पहलगाम आतंकवादी हमलों के बाद एकजुटता और करुणा का संदेश देने के लिए ईरान को धन्यवाद भी दिया।

राष्ट्रपति ने विश्वास व्यक्त किया कि इस यात्रा से भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता