पांच देशों के राजदूतों ने भारत की राष्ट्रपति को परिचय-पत्र प्रस्तुत किए

राष्ट्रपति भवन : 14.09.2022

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज (14 सितंबर, 2022) को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में सीरियाई अरब गणराज्य, चेक गणराज्य, कांगो गणराज्य, नौरू गणराज्य और सऊदी अरब किंग्डम के राजदूत / उच्चायुक्त से परिचय-पत्र स्वीकार किए। परिचय-पत्र प्रस्तुत करने वालों के नाम इस प्रकार हैं:

1. महामहिम डॉ बासम अलखतीब, सीरियाई अरब गणराज्य के राजदूत

2. महामहिम डॉ एलिस्का जिगोवा, चेक गणराज्य के राजदूत

3. महामहिम श्री रेमंड सर्ज बेल, कांगो गणराज्य के राजदूत

4. महामहिम सुश्री मर्लिन इनमविन मौजेज़, नौरू गणराज्य की उच्चायुक्त

5. महामहिम श्री सालेह ईद अल-हुसैनी, सऊदी अरब किंग्डम के राजदूत

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता