भारत की राष्ट्रपति ने पाँच देशों के राजदूतों से अपने परिचय-पत्र स्वीकार किए

राष्ट्रपति भवन : 25.11.2025

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज 25 नवंबर, 2025 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में लेबनान, मॉरीशस, सेनेगल, सऊदी अरब और घाना के राजदूतों से परिचय-पत्र स्वीकार किए। निम्नलिखित राजदूतों ने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए:

1. महामहिम श्री हादी जाबेर, लेबनान के राजदूत

2. महामहिम श्रीमती शीलाबाई बप्पू, मॉरीशस की उच्चायुक्त

3. महामहिम श्री अब्दुलाये बारो, सेनेगल के राजदूत

4. महामहिम श्री हैथम हसन अल-मालकी, सऊदी अरब के राजदूत

5. महामहिम श्री प्रो. क्वेसी ओबिरी-डान्सो, घाना के राजदूत

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता