भारत की राष्ट्रपति का 3 से 7 दिसंबर तक ओडिशा का दौरा

राष्ट्रपति भवन : 02.12.2024

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 3 से 7 दिसंबर, 2024 तक ओडिशा के दौरे पर रहेंगी।

3 दिसंबर को राष्ट्रपति पंडित रघुनाथ मुर्मु की नवीन प्रतिमा का अनावरण करेंगी और भुवनेश्वर में आदिम ओवार जारपा जाहेर जाएंगी।

4 दिसंबर को राष्ट्रपति पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगी। वह पुरी के गोपबंधु आयुर्वेद महाविद्यालय के 75वें वर्षगांठ समारोह में भी शामिल होंगी। इसी दिन वह पुरी के ‘ब्लू फ्लैग बीच’ पर नौसेना दिवस समारोह में शामिल होंगी और ऑपरेशनल डेमंस्ट्रेशन देखेंगी।

5 दिसंबर को राष्ट्रपति भुवनेश्वर स्थित ओडिशा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 40वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। इसी दिन वह भुवनेश्वर में नए न्यायिक अदालत परिसर का उद्घाटन भी करेंगी।

6 दिसंबर को राष्ट्रपति उपरबेड़ा में, छात्रों और ग्रामीणों से संवाद करेंगी। इसी दिन रायरंगपुर में, वह महिला महाविद्यालय, रायरंगपुर की छात्राओं और शिक्षकों से भी बातचीत करेंगी।

7 दिसंबर को राष्ट्रपति बांगिरिपोसी-गोरुमहिसानी, बुरामारा-चाकुलिया और बादामपहाड़-केंदुझरगढ़ रेल लाइनों, जनजातीय अनुसंधान एवं विकास केंद्र, रायरंगपुर, दंडबोस हवाई अड्डा, रायरंगपुर और उप-मंडलीय अस्पताल, रायरंगपुर सहित विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन करेंगी।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता