भारत की राष्ट्रपति डिवाइन हार्ट फाउंडेशन (भारत) के 27वें वार्षिक समारोह में शामिल हुईं
राष्ट्रपति भवन : 11.12.2023
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु आज 11 दिसंबर, 2023 को लखनऊ में डिवाइन हार्ट फाउंडेशन (इंडिया) के 27वें वार्षिक समारोह में शामिल हुईं।
इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य देखभाल, विशेषकर हृदय देखभाल के महत्वपूर्ण विषय से जुड़ने का अवसर प्राप्त होने पर उन्हें प्रसन्नता हुई है। उन्होंने कहा कि मानवता का श्रेष्ठतम रूप उन अस्पतालों में देखने को मिलता है जहां 'नर सेवा नारायण सेवा' की भावना हो। उन्होंने कहा कि डिवाइन हार्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की स्थापना का ध्येय इसी भावना पर आधारित है। उन्होंने मानवता की सेवा के भाव की सराहना की।
राष्ट्रपति ने कहा कि यह कहावत 'इलाज से बेहतर बीमारी की रोकथाम करना है' बिल्कुल ठीक है। उन्होंने हृदय की देखभाल से जुड़े सभी डॉक्टरों से समाज के जन-जन में हृदय को स्वस्थ रखने के लिए जीवनशैली के बारे में जागरूकता का प्रसार करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वे अस्पताल में कुछ सौ लोगों का इलाज कर सकते हैं। लेकिन, जागरूकता के द्वारा वे सैकड़ों और हजारों लोगों को लाभान्वित कर सकते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डॉक्टर निवारक हृदय देखभाल पर विशेष ध्यान देंगे और साथ ही देशवासियों को कम खर्च पर अच्छी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।