अमृत उद्यान
उद्यान भ्रमण
अमृत उद्यान आम जनता के लिए प्रतिवर्ष फरवरी-मार्च महीनों के दौरान खुलते हैं और इसके लिए तारीख, समय आदि प्रतिवर्ष घोषित होते हैं। आगंतुक इस दौरान सोमवार को छोड़कर सभी दिन उद्यान देखने आ सकते हैं। उद्यान उस स्थिति में अन्य दिनों में भी बंद हो सकते हैं जब मुगल
उद्यान में कोई समारोह हो या फिर उस अवधि के दौरान कोई अति महत्त्वपूर्ण अतिथि का दौरा हो। तारीखों की घोषणा विभिन्न मीडिया में की जाती है। इस उद्यान में प्रवेश और निकासी राष्ट्रपति संपदा के द्वार संख्या 35 से होता है जो कि चर्च रोड के पश्चिमी सिरे पर, नॉर्थ एवेन्यू
के पास है।