भारत की राष्ट्रपति फुटवियर डिज़ाइन एवं विकास संस्थान के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं

राष्ट्रपति भवन : 01.12.2025

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु आज 1 दिसंबर, 2025 को नई दिल्ली में फुटवियर डिज़ाइन एवं विकास संस्थान के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि आज भारत अपनी आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ाने के साथ-साथ विश्व के आर्थिक पटल पर अपनी आर्थिक भूमिका को और अधिक विस्तार देने के लिए सक्षम हो रहा है। उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत फुटवियर क्षेत्र को 'चैंपियन सेक्टर' का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार फुटवियर क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए एक इकोसिस्टम तैयार किया जा रहा है और प्रोत्साहन उपाय उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि फुटवियर उत्पादन और खपत में, संख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में दूसरा स्थान है। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान, भारत का फुटवियर निर्यात 2500 मिलियन अमेरिकी डॉलर से कुछ अधिक था, जबकि हमारा फुटवियर आयात लगभग 680 मिलियन डॉलर का था। इस प्रकार भारत का फुटवियर निर्यात आयात की तुलना में लगभग चार गुना है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व में फुटवियर का एक प्रमुख निर्यातक है। लेकिन, हमारे निर्यात को और अधिक बढ़ाने की दृष्टि से फुटवियर व्यवसाय का और अधिक विस्तार करना आवश्यक है। और इससे विद्यार्थियों के लिए उद्यमी बनकर, रोज़गार सृजन करने के अथवा उद्यमों में रोज़गार पाने के अवसर बढ़ेंगे।

राष्ट्रपति ने एफडीडीआई और नॉर्थम्प्टन विश्वविद्यालय के बीच एक समझौता ज्ञापन सम्पन्न किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच मुक्त व्यापार समझौते के तहत दोनों देशों के पारस्परिक सहयोग की गहराई का एक और आयाम है। उन्होंने रेखांकित किया कि इस समझौता ज्ञापन में टिकाऊ सामग्रियों और चक्रीय अर्थव्यवस्था प्रथाओं को विशेष महत्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास पर्यावरण संरक्षण के प्रति दोनों देशों की प्रतिबद्धता को व्यक्त करते हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि फुटवियर डिज़ाइन क्षेत्र के अनेक महत्वपूर्ण आयाम हैं। उन्होंने उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कहा कि वे इस व्यापक सोच के साथ अपने क्षेत्र में आगे बढ़ें कि वे अपने कार्य से समाज और देश के लिए बहुमुखी योगदान देंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने फुटवियर डिज़ाइन के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य और कार्यक्षमता को बेहतर बनाने, अपने कार्य से लोगों के लिए रोज़गार सृजित करने, विकास यात्रा में अपेक्षाकृत पीछे रह गए लोगों को अपने कार्य से आर्थिक विकास में भागीदार बनाने, भारत के निर्यात में योगदान देकर हमारी अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाने, अपने गुणवत्तायुक्त उत्पादों के बल पर वैश्विक बाज़ार में भारत के ब्रांड एंबेसडर बनने और 'आत्मनिर्भर भारत' के राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान देने की दिशा में कार्य करें।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता