भारत की राष्ट्रपति नैनीताल में राजभवन की स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं

राष्ट्रपति भवन : 03.11.2025

भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु आज 3 नवंबर, 2025 को नैनीताल, उत्तराखंड में राजभवन की स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुईं। 

इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि जिस तरह राष्ट्रपति भवन स्वाधीन भारत के गणतंत्र का प्रतीक है, उसी प्रकार राजभवन राज्यों में स्थापित लोकतांत्रिक व्यवस्था का प्रतीक हैं। उत्तराखंड राज्य की स्थापना के बाद यह राजभवन उत्तराखंड की प्रगति का हिस्सा बन गया है।

 राष्ट्रपति ने कहा कि संसदीय प्रणाली में, राज्यपाल राज्य सरकार का संवैधानिक प्रमुख होता है। संविधान निर्माताओं ने बहुत विचार-विमर्श के बाद राज्यपाल की शक्तियों और कर्तव्यों का निर्धारण किया था। राज्य की जनता राजभवन को सम्मानपूर्वक देखती है। इसलिए, राज्यपाल कार्यालय के सभी सदस्यों से सादगी से रहने, विनम्रता, नैतिकता और संवेदनशीलता के आदर्शों को अपनाने की आशा की जाती है।

 राष्ट्रपति को यह जानकर प्रसन्नता हुई कि राज्य की स्थापना से ही उत्तराखंड लगातार शानदार प्रगति और समृद्धि पथ पर अग्रसर है। उन्होंने विश्वास जताया कि राज्यपाल और उनकी टीम राज्य के निवासियों को लगातार प्रेरणा देती रहेगी और उत्तराखंड लगातार प्रगति करता रहेगा।

समाचार पत्रिका के लिए सदस्यता लें

सदस्यता का प्रकार
वह न्यूज़लेटर चुनें जिसकी आप सदस्यता लेना चाहते हैं।
सब्सक्राइबर का ईमेल पता